वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में आम बजट पेश कर रहे हैं. जेटली ने बजट में तीन प्रमुख सुधारों का जिक्र किया. किसानों के लिए अपनी सरकार का पिटारा खोला है. 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे, खासकर पूर्वोंत्तर और जम्मू-कश्मीर के किसानों को प्रमुखता दी जाएगी.
जानिए संसद से बजट अपडेट्स लाइव...
99 लाख लोगो ने ढाई लाख से कम आमदनी बताई है
24 लाख लोगो ने 10 लाख से ज्यादा आमदनी बताई
1.72 लाख लोगो ने 50 लाख से ज्यादा आमदनी बताई
कर चोरी करने वालो का भार ईमानदार लोगो पर पड़ता है
देश में टेक्स बचाने वाले लोगो की संख्या ज्यादा.
बैंकों के रीकैपिटलाइजेेशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए पयार्प्त नहीं:
2017-18 में रेवेन्यू डेफिसिट 1.9 फीसदी का अनुमान: जेटली
फिस्कल डेफिसिट 2017-18 के लिए 3.2 फीसदी और 2018-19 के लिए 3 फीसदी रहने का अनुमान: जेटली
सरकारी घाटा 3.2 से 3 करोड़ करने का लक्ष्य
इस साल 21.47 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार
2017-18 में रेवेन्यू डेफिसिट 1.9 फीसदी का अनुमान: जेटली
Live बजट: 5 सालों में किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, ई रेल टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स