कल दिन भर स्टॉक मार्केट में जहाँ गिरावट का दौर जारी रहा , वहीं आज वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश किये जाने से सेंसेक्स में तेजी देखी जा रही है. नकदी की समस्या से जूझ रहे बाजार को आज बजट से बहुत उम्मीदें हैं.
आज बुधवार को जब स्टॉक मार्केट का कारोबार शुरू हुआ तो सेंसेक्स सुबह 9 .32 बजे 29 अंकों की तेजी के साथ 27685 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ़्टी में 1 अंक की गिरावट देखी गई. फ़िलहाल निफ़्टी 1 अंक गिरकर 8559 पर कारोबार कर रहा था.
उधर, बीएसई और एनएसई में भी शुरू में गिरावट दिख रही है . बीएसई 2 अंक की गिरावट के साथ 27653 पर और एनएसई भी गिरावट के साथ 8561 पर कारोबार कर रहा था.बता दें कि आज 11 बजे जब बजट पेश किया जाएगा उसके बाद बाजार के रुख में परिवर्तन नजर आएगा.हो सकता है बाजार में जबरदस्त उछाल आये.