नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को दशक का पहला बजट पेश करने के बाद, उनकी दृष्टि और एक्शन के लिए बधाई दिया. जंहा उन्होंने कहा है कि बजट 2020 में विभिन्न सेक्टर्स के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी रोजगार के अहम क्षेत्र हैं. बजट में रोजगार सृजन के लिए इन चार क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार देश में 100 हवाई अड्डों के विकाल का लक्ष्य देश के टूरिज्म सेक्टर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. टूरिज्म सेक्टर में कम निवेश के साथ रोजगार एवं आय सृजन की संभावना अधिक होती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में Tax Structure में बुनियादी बदलाव किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे कई सेक्टर्स में लाभ होने की उम्मीद है.
Prime Minister Narendra Modi on #Budget2020: The goal to develop 100 airports in the country is very important for the tourism sector of the country. In tourism, there is more possibility of employment/income generation with lesser investment. pic.twitter.com/wn7TRdwqgZ
ANI February 1, 2020
मोदी ने कहा कि बजट में विजन और एक्शन दोनों है. प्रधानमंत्री ने कहा कि Budget 2020 से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी. सरकार ने बजट में देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की एलान किया गया है.
पाक के छात्रों ने पाक के पीएम को कोसा, कहा- 'भारत से कुछ सीखो'...
नहीं थम रहा कोरोना का कोहराम, मरने वालों की संख्या 304 के पार