बुधवार के दिन बुध गृह को खुश करने के लिए करें यह आरती

बुधवार के दिन बुध गृह को खुश करने के लिए करें यह आरती
Share:

आप सभी को बता दें कि शास्त्रों में बुधवार का दिन बुध ग्रह और भगवान गणेश जी को समर्पित माना जाता है. कहते हैं इस दिन इनकी पूजा करने से इनकी कृपा मिलना शुरू हो जाती है. ऐसे ही अगर कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है तो इसके लिए बुधवार के दिन विशेष उपाय करने के साथ ही बुध देव की पूजा अर्चना की जाती है. जी हाँ, कहते हैं ऐसा करने से इनकी कृपा हमेशा जीवन में बनी रहती है और इसी के साथ ही कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है. अब आज हम भगवान बुध की आरती आपको बताने जा रहे हैं क्योंकि इस आरती के गान से बुध देव को प्रसन्न किया जा सकता है और वह आपको सब कुछ दे सकते हैं और आपकी हर मनोकामना को पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं उस आरती को.

आरती - 


आरती युगल किशोर की कीजै, तन-मन-धन, न्योछावर कीजै।

आरती युगल किशोर की कीजै, तन-मन-धन, न्योछावर कीजै।

गौर श्याम सुख निरखत रीझै, हरि को स्वरूप नयन भरी पीजै।

रवि शशि कोटि बदन की शोभा, ताहि निरिख मेरो मन लोभा।

ओढ़े नील पीत पट सारी, कुंज बिहारी गिरवर धारी।

फूलन की सेज फूलन की माला, रत्न सिंहासन बैठे नंदलाला।

मोर-मुकुट मुरली कर सोहे, नटवर कला देखि मन मोहे।

कंचन थार कपूर की बाती, हरि आए निर्मल भई छाती।

श्री पुरुषोत्तम गिरवरधारी, आरती करें सकल ब्रजनारी।

नंदनंदन ब्रजभान किशोरी, परमानंद स्वामी अविचल जोरी।

नंदनंदन ब्रजभान किशोरी, परमानंद स्वामी अविचल जोरी।

प्रदोष व्रत पर जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पति को अपने इशारों ऊपर नचाती है इस राशि की लडकियां

जिन महिलाओं के बड़े होते है यह दो अंग, पति के जीवन में भर देती है रंग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -