अगर कोई कहे की एक कार जो 1473 हार्स पावर की ताकत रखती है तो आप बात मानने के पहले दस बार सोचेंगे. मगर आज की दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है. बुगाटी चिरोन दुनिया की सबसे तेज सुपरकार है. मगर अब कंपनी अपना ही रेकर तोड़ने का मूड बना कर इससे भी तेज सुपरकार लाने की तैयारी कर चुकी है. कंपनी ने अपनी पहली हाइपर कार 'डिवो' का टीजर रिलीज कर दिया है. कंपनी इसके जरिए फ्रेंच रेसिंग ड्राइवर अल्बर्ट डिवो को ट्रिब्यूट दे रही है, जिन्होंने 1920 के दशक में मशहूर टार्गो फ्लोरियो रेस जीती थी. 24 अगस्त को लॉन्च होने वाली डिवो की कीमत 5.87 मिलियन डॉलर (लगभग 40.2 करोड़ रुपये) आंकी जा रही है.
जबदस्त हैंडलिंग डिवो की सबसे बड़ी खूबी बताई जा रही है. बुगाटी ऑटोमोबाइल्स के प्रेसिडेंट स्टीफन विंकलमान ने कहा कि 'डिवो को घुमावदार रास्तों के लिए बनाया जाएगा. बुगाटी इस कार में हैंडलिंग पर खास फोकस कर रही है. इसकी बॉडी को लाइटवेट रखा जाएगा. कंपनी इस कार को बनाने के लिए काफी मात्रा में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करेगी. इसे लेकर कंपनी एक्ससिटेड है'
इस शानदार, जानदार और महँगी रेसिंग कार के अन्य फीचर्स -
हैंडलिंग के अलावा कंपनी इसके डिजाइन पर भी काफी ध्यान दे रही है
गाड़ी एक नए डिजाइन में पेश होगी.
इसकी डायमेंशन चिरोन जैसी हो सकती है
कई सेफ्टी फीचर्स
चिरोन वाला 8.0 लीटर Q16 क्वाड टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा, लेकिन यह ज्यादा पावर जनरेट करेगा.
चिरोन में यह इंजन 1473 bhp की पावर और 1600 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
चिरोन 2.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है
वहीं डिवो यह स्पीड पकड़ने में 2.1 या 2.2 सेकंड लेगी
चिरोन की टॉप स्पीड 463 किमी प्रति घंटा है
बुगाटी की इस कार का मुकाबला Hennessey Venom F5 से होगा
भारत में स्कोडा और फोक्सवैगन का 2020 तक बड़े निवेश का एलान
लो आ गई भारत में पहली बार रिवर्स गियर वाली बाइक
पेश है होंडा मोटर की CD110 ड्रीम DX ,आपके बजट में शानदार गाड़ी