मुंबई: महाराष्ट्र के भिवंडी के शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है. इस हादसे में दो लोगों की जान चले गई है, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीक के ही IGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, देर रात बिल्डिंग का कॉलम हिलने लगा था. इसके बाद इमारत में हड़कंप मच गया था. इससे पहले कि इमारत पूरी तरह खाली हो पाती यह हादसा घट गया. जबकि महानगरपालिका का कहना है कि उसने बिल्डिंग खाली करवा ली थी, लेकिन कुछ लोग बिना इजाजत लिए वापस बिल्डिंग में चले गए थे. इस बीच इमारत खाली होने से पहले ही भरभराकर गिर गई. निगम अधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच गया है. लोगों को बचाने का काम जारी है. जानकारी के अनुसार, यह इमारत छह वर्ष पहले बनी थी.
भिवंडी नगरपालिका के अनुसार, शुक्रवार शाम 7.30 से 8 के बीच में इमारत हिलने लगी थी, जिसके बाद 9.30 बजे देर रात भिवंडी महानगरपालिका के कंट्रोल रूम में फोन आया. इसके बाद महानगरपालिका के कुछ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और इमारत खाली करवा ली, लेकिन कुछ 5 लोग बिल्डिंग में वापस अपना सामान लेने गए थे. इस दौरान पूरी इमारत ढह गई.
नरेश गोयल के ठिकाने पर ईडी का छापा
दूध की कीमतों में आने वाली है तेजी, आधा लीटर पैकेट होगा महंगा