दमिश्क: सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में बुधवार (7 सितंबर) को एक इमारत भरभराकर गिर गई, जिसमें तीन बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की जान चली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलेप्पो के दक्षिणी इलाके फरदौस में गैरकानूनी रूप से निर्मित पांच मंजिला इमारत बुधवार शाम को ढह गई। जिसमें सात महिलाओं, तीन बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बता दें कि अलेप्पो सीरिया का सबसे बड़ा शहर है और कभी इसकी कमर्शियल राजधानी हुआ करती थी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दो लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फोर्स ने आसपास की 7 इमारतों को खाली करा दिया है। वहीं मलबे के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में अलेप्पो नगर परिषद के प्रमुख मुइद मदलाजी के हवाले से कहा गया है कि इमारत अवैध रूप से बनाई गई थी और इसकी बुनियाद कमजोर थी। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ था। जिससे यह अचानक भरभराकर गिर गई। इस दौरान ईमारत में कई लोग मौजूद थे।
बता दें कि दिसंबर 2016 तक फरदौस विद्रोहियों के कब्जे वाला इलाका था। जिसके बाज रूस और ईरान की सहायता से सरकारी बलों ने शहर के पूर्वी हिस्सों को अपने नियंत्रण में कर लिया था। सीरिया के 11 वर्षों के युद्ध संघर्ष के दौरान अलेप्पो में कई इमारतें पूरी तरह से तबाह या क्षतिग्रस्त हो गईं थी, जिसमें सैकड़ों लोग भी मारे गए थे।
'समुद्र की तरह दिख रहा है पाकिस्तान..', बाढ़ का भयानक रूप देख भावुक हुए पीएम शाहबाज़ शरीफ
असम के सीएम सरमा के अखंड भारत वाले बयान से बौखलाया PAK, कही ये बात
इलेक्ट्रीशियन से बात करते ही मुसलमान बनी लड़की, जानिए पूरा किस्सा