300 करोड़ की लागत से शहर में अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनकर तैयार हो गया है. इस सेंटर कि खास बात ये है कि इसमें जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, सतना और सागर की जनता से जुड़ी सेवाओं की मॉनिटरिंग के साथ डाटा भी जमा किया जा सकेगा.
अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के एक हिस्से की शुरुआत भोपाल में 8 मई से हो गई है. इसी सेंटर में जनता का डाटा जमा किया जाएगा. 26 जून से इस सेंटर की शुरुआत पूरी तरह से हो जाएगी. सेंटर पर शहर की मौसम समेत डिजास्टर मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट सिस्टम पर भी ध्यान दिया जा सकेगा. इन समस्याओं को जानकारी के अनुसार सुलझाया जा सकेगा.
दअरसल स्मार्ट सिटी में बनने वाली पार्किंग में जो सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे उनका डाटा भी इन सेंटर में एकत्रित किया जा सकेगा. यही नहीं यहां से इन फुटेज पर लाइव निगरानी भी रखी जा सकेगी. इसके साथ जो कैमरा स्मार्ट पोल पर लगे हैं उनकी निगरानी भी कि जा सकेगी. इसका फायदा ये होगा कि रास्ते में यातायात जहां भी प्रभावित होगा वहां व्यवस्ता तुरंत संभाली जा सकेगी.
पुणे की कंपनी राज्य में प्लेसमेंट सेंटर चलाएगी
महिला ने मंदिर में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी