जयपुर : भारत के लगभग सभी शहरों और गाँवों की सड़कों और गलियों में आवारा पशु घूमते नज़र आते हैं. गाय, कुत्ता, सूअर, सांड जैसे आवारा पशु सड़कों पर बड़ी शान से ऐसे बैठे रहते हैं, जैसे उनका ही राज चलता हो. आए दिनों पशुओं द्वारा लोगों को घायल करने, काटने या इन्हें बचाते हुए किसी का एक्सीडेंट होने की खबरें आती रहती है. पर जब तक इन पशुओं के कारण कोई बड़ा हादसा न हो जाए प्रशासन के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगती.
राजस्थान के शहर जयपुर ने हमेशा पर्यटकों को आकर्षित किया है. विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में यहाँ घूमने आते रहते हैं. पर गुलाबी नगरी पर काले धब्बे के रूप में एक घटना हुई, जिसमें एक आवारा सांड ने एक विदेशी पर्यटक की जान ले ली.
जानकारी के अनुसार अर्जेंटीना निवासी पर्यटक जानपाब्लो (29) पुत्र फोरासिओ लैम्प जयपुर घुमने आया था. वह शहर में भ्रमण कर रहा था कि माणक चौक थाना इलाके में चौड़ा रास्ता पर अचानक एक सांड ने उस पर हमला कर दिया. सांड द्वारा किए गए इस ताकतवर हमले में पर्यटक बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जयपुर-छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत