पटरी से उतरी चलती बुलेट ट्रेन, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा, जापान की ये तस्वीरें देख काँप उठेंगे आप

पटरी से उतरी चलती बुलेट ट्रेन, 20 लाख घरों में छाया अंधेरा, जापान की ये तस्वीरें देख काँप उठेंगे आप
Share:

बुधवार रात जापान की राजधानी टोक्यो के समीप आए भूकंप ने बहुत तबाही मचाई है. भूकंप के चलते 2 व्यक्तियों की जान चली गई, जबकि 88 चोटिल हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां एक बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. इस बार आया भूकंप सामान्य से कहीं अधिक है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई थी. रात 8.06 बजे (जापान में 11.30) आए भूकंप का केंद्र टोक्यो से 297 किमी उत्तर-पश्चिम में बताया गया.

वही जापान के मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किमी गहराई में था. जापान के मियागी एवं फुकुशिमा प्रान्त में भूकंप के झटके सबसे अधिक महसूस किए गए. दोनों प्रांतों में लोगों से तटीय क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया गया है. फुकुशिमा में ही भूकंप के चलते 2 व्यक्तियों की जान चली गई है.

वही जापान की बुलेट ट्रेन ऑपरेटर कंपनी के अनुसार, तोहोकू में बुलेट ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. ट्रेन में उस समय 100 लोग सवार थे. हालांकि उनमें से किसी को भी चोट नहीं आई. जापान की ईस्ट निप्पॉन कंपनी के अनुसार, कई एक्सप्रेसवे को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. इसमें ओसाकी का तोहोकू एक्सप्रेसवे, मियागी का प्रीफेक्चर तथा सोमा, फुकुशिमा का जोबन एक्सप्रेसवे सम्मिलित है. वही भूकंप के झटकों के पश्चात् जापान की राजधानी टोक्यो में 20 लाख घरों में अंधेरा छा गया. 

पाक पीएम इमरान खान को विपक्षी राजनीतिक दलों की बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है

हिन्दुओं के नरक बना पाकिस्तान.., भेड़-बकरियों की तरह बेचीं जा रहीं हिन्दू बच्चियां, कोई सुनने वाला नहीं

सरकार का इरादा जल्द ही लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट को अपराध से मुक्त करने का है: गोयल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -