पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) असम ने कांस्टेबलों (WO/WT/ओपीआर, मैसेंजर, कारपेंटर, यूबी तथा डिस्पैच राइडर), स्क्वाड कमांडर तथा ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स Assam Police के ऑफिशियल पोर्टल slprbassam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://slprbassam.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://slprbassam.in/pdf/Notice2022/advertisement_fire-emergency.pdf के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 16 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 17 मार्च 2022
पदों का विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 487
कांस्टेबल (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी/ओपीआर) – 441
कांस्टेबल (यूबी) – 2
कांस्टेबल (मैसेंजर) – 14
कांस्टेबल (बढ़ई) – 3
कांस्टेबल (डिस्पैच राइडर) – 10
असिस्टेंट स्क्वाड कमांडर -5
ड्राइवर ऑपरेटर – 12
शैक्षणिक योग्यता:-
कांस्टेबल (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी/ओपीआर) – किसी भी मान्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा गणित (पीसीएम) के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
कांस्टेबल (यूबी) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से HSSLC या कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
कांस्टेबल (मैसेंजर) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से HSLC या समकक्ष परीक्षा पास तथा LMV , MMV और HMV आदि के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
कांस्टेबल (बढ़ई) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए.
कांस्टेबल (डिस्पैच राइडर) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से HSLC या समकक्ष परीक्षा पास एवं एलएमवी, एमएमवी तथा एचएमवी आदि के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
असिस्टेंट स्क्वाड कमांडर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा गणित (PCM) विषयों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
ड्राइवर ऑपरेटर – 8वीं कक्षा पास तथा मान्यता प्राप्त प्राधिकरण (सिर्फ असम राज्य) से एचएमवी (भारी मोटर वाहन) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
आयु सीमा:-
एपीआरओ में कांस्टेबल तथा एफ एंड ईएस में ड्राइवर (ऑपरेटर) – 18 से 25 वर्ष
असिस्टेंट स्क्वाड कमांडर – 20 से 24 वर्ष
आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
टाटा मेमोरियल में निकली कई पदों पर नौकरियां, ऐसे होगा चयन
AIIMS देवघर में हो रही इन पदों पर भर्ती, 2 लाख तक मिलेगा वेतन