फिलिप कौटिन्हो की हैट्रिक की मदद से बेयरन म्यूनिख ने बुंदेसलीगा में वेरडर ब्रेमेन को 6-1 से हरा दिया. लेकिन बेयरन की टीम इससे पहले अपने दो मुकाबले हार चुकी थी. यही नहीं इस मैच में 24वें मिनट में उस पर गोल हो गया था जब मिलोट गोल भेदने में सफल रहे थे. उसके बाद टीम ने जोरदार ढंग से वापसी की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले हाफ से पहले तीन मिनट में दो गोल से मैच की तस्वीर बदल गई. वहीं कौटिन्हो और रोबर्ट लेवेंदोस्की ने गोल कर मध्यांतर के समय टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में भी बेयरन का दबदबा जारी रहा और उसने चार गोल किए जिसमें दो गोल कौटिन्हो के थे. ऐसा कहा जा रहा है कि अन्य गोल लेवेंदोस्की और थामस म्यूलर ने किए. जंहा बेयरन के कोच हैंसी फ्लिक ने कहा कि कौटिन्हो का शानदार प्रदर्शन रहा. वहीं खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के प्रयासों को सराहा जिसने मुझे काफी प्रभावित किया.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कौटिने की फार्म पर तब से सवाल उठ रहे थे जब से वह बार्सिलोना से इस क्लब में आए थे. लेकिन जब वह 82वें मिनट में मैदान से बाहर गए तो बेयरन के समर्थकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन करते नज़र आएं है.
खुल ही गया खेल का काला राज, अब हत्या के डर से छिपने को मजबूर
लक्ष्य सेन ने जीता बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का पांचवां सीजन
BWF विश्व टूर फाइनल्स: मोमोता ने 11वीं जीत और इस खिलाड़ी ने सातवीं ट्रॉफी के साथ किया सत्र का अंत