श्रीनगर: हिजबुल कमांडर आतंकी बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी सिलसिले में बुधवार देर शाम एक और युवक की फायरिग में मौत हो गयी. वही आंदोलनकारियों ने श्रीनगर में अमरनाथ श्रद्धालुओं के वाहनों को भी निशाना बनाया.
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर से बालटाल की तरफ जाने वाले और बालटाल से आने वाले वाहनों पर गांदरबल, नौगाम और श्रीनगर के फोरशोर रोड पर विशेषकर डल झील के किनारे हिसक भीड़ ने जमकर पथराव किया.
भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद हालात और ज्यादा विस्फोटक हो गए। जगह-जगह हिंसा होने लगी. प्रशासन ने अनंतनाग के रास्ते पहलगाम जाने वाले अमरनाथ के श्रद्घालुओं के जत्थों को जवाहर सुरंग के आसपास बने शिविरों में रोक लिया.
प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में लगातार पांचवें दिन कर्फ्यू जारी रखने के अलावा श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में निषेधाज्ञा लगा रखी है. उत्तरी कश्मीर के सोपोर, बांडीपोर, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और पलहालन में भी कर्फ्यू जारी है.