जले हाथों को आलू की मदद से दें राहत

जले हाथों को आलू की मदद से दें राहत
Share:

कई बार कुछ करते हुए हमारा हाथ जल जाता है जिससे हमे कैफ तक़लीफ होती है. अगर खाना बनाते हुए आपने भी अपना हाथ जला लिया है तो ऐसे में सबसे पहले जलन वाली जगह पर ठंडा पानी लगाना चाहिए और उसके बाद उचित उपाय किये जाने चाहिए.  इसके अलावा आप कई और तरीके हैं जिन्हें अपनाने के  बाद आप इससे राहत पा सकते हैं.  तो आइये जानें और सतर्कता बरतें.  

* आलू
जले हुए स्थान पर आलू या आलू का छिलका लगाकर रखने से भी जलन से राहत मिलेगी और ठंडक मिलेगी. इसके लिए आलू को दो भागों में काटकर उसे जख्म पर रखें. जलने के तुरंत बाद यह करना काफी फायदेमंद होगा.

* बादाम तेल 
एक बाउल में थोड़ा आलमंड तेल लें. अब इस तेल से जले हुए स्थान की मालिश करें. इसकी मालिश करने से धीरे-धीरे जले का निशान कम होने लगेगा.

* नींबू और टमाटर 
थोड़े ताजे टमाटर और निम्बू के रस को निकाल लें. अब निम्बू के रस में एक वाश-क्लॉथ डालें इस वाश-क्लॉथ को जले हुए स्थान पर रखें. जब यह सुख जाए तो इस वाश-क्लॉथ को टमाटर के रस में भिगाकर जले हुए स्थान पर रखें. इससे जले हुयी त्वचा को ठीक होने में मदद मिलती है साथ ही टमाटर और नींबू दोनों प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करते हैं जिनसे जले के दाग कम होते हैं.

चेहरे की ब्यूटी के लिए अपनाएं ग्रीन टी, ऐसे करें उपयोग

गर्मी में कब्ज़ की परेशानी दूर करेंगे ये देसी इलाज

चिलचिलाती गर्मी में ऐसे बचाएँ खुद को लू से

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -