सोलन : होली वाले दिन एक टूरिस्ट बस नालागढ़-स्वारघाट नेशनल हाइवे-105 पर एक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गई। जिससे बस में सवार तीन यात्रियों को गंभीर चोट लगी है। बाकी कई सवारियों को भी चोटें लगी है। जिस कार पर बस पलटी उसमें कोई सवार नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह का हादसा हो चुका है.
एक बार फिर सेल्फी ने ली युवक की जान, हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा
अनियंत्रित होकर पलटी बस
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में मंडी से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गई । हादसे में बस सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को स्थानीय लाेगों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
करण जौहर की आलोचना पर शाहरुख़ खान ने भी दिया करारा जवाब
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक टूरिस्ट बस मंडी से वापस दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही यह बस नालागढ़-स्वारघाट एनएच 105 चिकनी पुल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि करीब एक दर्जन से ज्यादा सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। यदि कार में लोग सवार होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ट्विटर ट्रेंड हो रहा ShameOnKaranJohar पर आया करण जौहर का बयान
माँ देती रही खुदा-नबी का वास्ता, लेकिन नहीं पसीजा आतंकियों का दिल, कर दी 12 वर्षीय मासूम की हत्या
जम्मू कश्मीर: पिछले 24 घंटों में मारे गए 7 आतंकी, एनकाउंटर अब भी जारी