कोलकाता: पूरे कोलकाता शहर में ममता बनर्जी के विशालकाय होर्डिंग और विज्ञापन लगे हुए हैं और यह केवल कुछ समय से नहीं बल्कि वर्षों से लगे आ रहे हैं और इसी होर्डिंग के कारण मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची। दरअसल, कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में एक चलती बस में एक फेसटून अचानक तेज हवा के कारण उड़ कर आ गया और सीधे बस के सामने वाले शीशे से जा टकराया।
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया
इतना ही नहीं उस फेसटून में लगी हुई लोहे की रोड ड्राइवर के पेट में जा लगी। ये फेसटून इतने जोर से बस के कांच पर टकराया कि, बस के कांच में दरार पड़ गई और रोड अंदर घुसकर ड्राइवर के पेट में लग गई। अगर ड्राइवर संतुलन खो देता तो दूसरे यात्रिओ को भी गंभीर चोट लग सकती थी और एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, जिससे गाडी वहीं रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
बाजार खुलते ही सोने और चांदी में कायम रही मजबूती
ये दुर्घटना जिस होर्डिंग से हुई है वो पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा ममता बनर्जी का ही था और ये होर्डिंग जिस कार्यक्रम का था वो 3 महीने पहले संपन्न भी हो चुका है। इसके बावजूद इस तरह के होर्डिंग कोलकाता में अभी भी लगे हुए है। पेट में रोड लगने से ड्राइवर घायल हो गया है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरें और भी:-
आज भी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, अभी यह स्तिथि
RSS नेता ने सिद्धू, आमिर और नासिर को बताया देशद्रोही, कहा सम्मान के लायक नहीं ये लोग