मुंबई: महाराष्ट्र के बालेश्वर में एक बड़ी बस दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहाँ यात्रियों से भरी एक बस 500 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में 23 यात्री सवार थे, सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. ये हादसा शनिवार सुबह सतारा और रायगढ़ की सीमा पर हुआ. बताया जा रहा है कि बस दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से रायगढ़ की ओर जा रही थी.
नए रूप में नजर आए योगी, खाकी झुकी, बहस छिड़ी
#Maharashtra: Bus falls down a mountain road in Ambenali Ghat, in Raigad district, several feared injured; NDRF team rushed to the spot of the accident
— ANI (@ANI) July 28, 2018
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और राहत दल घटना स्थल पर पहुँच गए हैं, लेकिन खाई की गहराई ज्यादा होने के कारण राहत कार्य में अड़चनें आ रही है. पुलिस ने बताया है कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हो सकता है कि संतुलन बिगड़ने की वजह से बस खाई में गिर गई हो. पुलिस ने कहा कि विस्तृत जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
माता-पिता को परेशान करने वालों की अब खैर नहीं ...
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी महाराष्ट्र के ही कोल्हापुर में एक बस नदी में गिर गई थी, इस बस में 17 व्यक्ति सवार थे. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी पुल पर हुए इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बाकी लोगों को बचा लिया गया था.
खबरें और भी:-
कटाक्ष: दलितों के चूल्हों पर रोटी सेंकने को तैयार राजनेता