लखनऊ: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दीपावली के दिन हादसा होने से स्थिति गंभीर हो गई। हादसे में करीब 3 की मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण कुछ घरों में दीप जलने से पहले ही बुझ गए। ऐसे में जब लोगों को अपने परिजन की मौत की सूचना मिली तो वे बदहवास होकर दौड़ पड़े। अपने परिचितों, रिश्तेदारों की मौत की खबर सुनकर लोग सदमे में आ गए। मिली जानकारी के अनुसार एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में मरने वालों के अलावा 23 घायल हो गए। जिसमें से 11 लोगों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले नेपाल के पीरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। जिन लोगों की पहचान कर ली गई है उनके परिजन को सूचना दे दी है है जबकि कुछ शव ऐसे भी हैं जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा इस मामले में कहा गया है कि यात्री बस रूपइडिहा पहुंची। जहां से इन लोगों को नेपाल पहुंचना था। मगर बस की रफ्तार अधिक होने के चलते बस खड़े ट्रक से टकरा गई। दीपावली के दिन हुई दुर्घटना से यात्री दहल उठे।
आसपास के लोगों का कहना है कि खड़े ट्रक में बस की टक्कर होने पर जोरदार आवाज़ आई। आवाज़ सुनकर वे लोग उस ओर दौड़े। बस का कुछ हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया।