अपने स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड का आज कल सभी लोग इस्तेमाल करते है क्यूंकि बेहद ही ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करके उनके फ़ोन की स्टोरेज फुल हो जाती है इसीलिए वो अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज को बचाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करते है.पर काफी ज्यादा लोग बाज़ार से एसडी कार्ड ले तो लेते हैं पर वास्तविकता की यह जानकारी काफी लोगो को नहीं होती है इसीलिए आज हम आपको बताएँगे की असली एसडी कार्ड की पहचान कैसे करे इसकी जानकारी हम आपको आगे देने जा रहे है.
Amazon Summer सेल: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट ऑफर
यह बात महत्वपूर्ण है की नकली एसडी कार्ड में आपको पर्याप्त स्टोरेज नहीं मिलती और इससे अपने स्मार्टफोन का डाटा डिलीट होने की भी संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. ये फ़ोन के प्रोसेसिंग पॉवर भी कम कर देती है इसीलिए आप सही से माइक्रो एसडी कार्ड का चुनाव करें.आप को हमेशा माइक्रो एसडी कार्ड को ही खरीदना चाहिए, यदि कोई भी दुकानदार आपको डाउनलोडिंग के साथ या कम पैसे का लालच देकर खुला डाटा कार्ड थमा दे तो ऐसा कार्ड बिलकुल भी ना ले, 50 प्रतिशत डाटा कार्ड स्टोर की जगह खुले मे ही बेचे जाते हैं.
इस व्यक्ति ने निगला AirPods, शौच के बाद निकला चालू हालत में
अगर आप असली मैमोरी कार्ड की पहचान करना चाहते है तो मैमोरी कार्ड पर आपको ब्रांड का नाम सही तरीके से प्रिंट में लिखा हुआ दिखाई देगा और नकली कार्ड में कंपनी का नाम फैले हुए प्रिंट में मिलेगा इससे आप आसानी से समज सकते है की यह असली है या नकली.असली मैमोरी कार्ड में आपको जितना भी स्टोरेज उसके कवर पर लिखा दिखाई देता है उतनी ही क्षमता आपको उसके अंदर देखने को मिलेगी और ज्यादातर सभी असली मैमोरी कार्ड आपको ब्लेंक यानि खाली ही मिलेगा.यह बात सबसे जरुरी और खास है की असली मैमोरी कार्ड लेने पर दुकानदार आपसे प्रिंटेड कीमत का ही पैसा लेगा, कम में नहीं देगा.तो आप ऐसे पता लगा सकते है कि जिस कार्ड को आपने खरीदा है वो मैमोरी कार्ड नकली है या असली.
Nokia 4.2 का टीजर आया सामने, ये है भारत में लॉन्च डेट
Huawei Mate 20 X 5G हुआ लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन
Cyclone Fani : इन टेलीकॉम कंपनी ने उठाया बड़ा कदम, ये होगी फ्री सुविधा