नई दिल्ली: देश के 10 राज्यों में कल 14 सीटों पर उपचुनाव हुआ था, लेकिन कई सीटों पर ईवीएम की गड़बड़ी देखने को मिली. उत्तर प्रदेश की कैराना और महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट पर वीवीपेट मशीनों में गड़बड़ी की सर्वाधिक शिकायतों के कारण इन्हें बदलना पड़ा. मतदान ख़त्म होने के बाद चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान ख़राब हुई मशीनों के आंकड़े जारी किए.
चुनाव आयोग ने बताया कि कैराना सीट पर इस्तेमाल की गयी 1705 वीवीपेट मशीनों में से गड़बड़ी की शिकायतों के चलते 355 वीवीपेट (20.82 प्रतिशत) बदलनी पड़ीं. जबकि भंडारा गोंदिया सीट पर इस्तेमाल की गयी 2149 वीवीपेट में से गड़बड़ी की शिकायतों वाली 413 वीवीपेट (19.22 प्रतिशत) को बदलना पड़ा. आयोग ने आशंका जतायी है कि अत्यधिक गर्मी भी इसकी वजह हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक आयोग ने संभावना जतायी है कि वीवीपेट मशीनों को लाने-ले जाने में कर्मचारियों के लापरवाही पूर्ण रवैये की वजह से इनमें गड़बड़ी पैदा हुई होगी.
आयोग ने इन शिकायतों की तह में जाकर गड़बड़ियों के मूल कारण का विश्लेषण कर भविष्य में स्थिति को बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया. आयोग ने आश्वस्त किया है कि वीवीपेट से जुड़ी शिकायतों की पुष्टि करने के बाद जिला निर्वाचन कर्मियों ने इन्हें दुरुस्त करने के लिये माकूल कार्रवाई की. साथ ही भविष्य में इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए विशेष कार्यप्रणाली बनाई जाएगी.
Kairana Bypoll Live: फर्जी वोट रोकने के चलते पुलिस पर हमला
KAIRANA BYPOLL LIVE: कैराना में दलितों के मतदान पर रोक
500 से ज्यादा EVM खराब, अकेले कैराना में 300 से ज्यादा