नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से कैशलेस ट्रांसैक्शन लगातार बढ़ाते जा रहे है. इसका सबसे ज्यादा फायदा इस समय पर ई वॉलेट उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों को हो रहा है और इसकी का फायदा उठाने के लिए कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला ने भी ई वालेट की सुविधा देना शुरू कर दी है .
अभी तक ओला मनी को खाना, एंटरटेनमेंट, टिकट बुक करने, यात्रा, रीचार्ज और शॉपिंग करने के लिए उपयोग किया जा सकता था वही अब नई सुविधा के अनुसार आप ओला मनी से अपनी जरूरतों के अनुसार अन्य पेमेंट भी कर सकते हैं.
ओला ने ऐलान किया है कि ओला मनी को देशभर में 25 तरह के बिल भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. बताय जा रहा है कि कंपनी के देशभर के यूज़र अब ओला मनी ऐप के जरिए गैस और बिजली के बिल चुका सकते हैं. इस सुविधा को देने के लिए ओला ने रिलायंस एनर्जी, महानगर गैस और नोएडा पावर के साथ साझेदारी की है.