जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
1.विश्व में पेरिस कम्यून कब अस्तित्व में सामने आया था ?
उत्तर-1871.
2. गुरु निरपेक्ष आंदोलन का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था ?
उत्तर-नेहरू नासिर एवं टोटो के द्वारा ।
3.इस्लाम धर्म में मिराज शब्द का क्या अर्थ है ?
उत्तर-मुहम्मद साहब की रात में स्वर्ग की यात्रा ।
4.सबसे पहले किस देश में मध्यम वर्ग को राजनीतिक अधिकार प्राप्त हुए थे ?
उत्तर-अमेरिका ।
5.दूसरे विश्व युद्ध के युद्ध अपराधियों का विचारण किस स्थान पर किया गया था ?
उत्तर-न्यूरेमबर्गसंयुक्त ।
6.राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को का मुख्यालय कहां है?
उत्तर- पैरिस फ्रांस में ।
7.संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर कहां स्वीकार किए गए थे?
उत्तर-सैन फ्रांसिस्को ।
8.अफीम युद्ध पश्चिमी शक्तियों और किसके बीच लड़े गए थे ?
उत्तर-चीन के ।
9.स्पार्टा शहर किस देश में स्थित है ?
उत्तर-यूनान में ।
10.उगते हुए सूर्य का देश किसे कहा जाता है ?
उत्तर-जापान ।
क्या आप जानते है अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है?