3 शब्द लिखकर शख्स ने छोड़ दी नौकरी! रेजिग्नेशन लेटर वायरल

3 शब्द लिखकर शख्स ने छोड़ दी नौकरी! रेजिग्नेशन लेटर वायरल
Share:

सोशल मीडिया पर एक इस्तीफा (नौकरी छोड़ने के लिए दी गई चिट्ठी) वायरल हो रहा है।म जी हाँ और इसके बारे में हजारों लोग बातें कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इस इस्तीफा पत्र में तीन शब्दों का इस्तेमाल हुआ है और यही लोगों को अच्छा लग रहा है। अब कई यूजर्स इसे ‘सिंपल और ऑन प्वाइंट’ बता रहे हैं। वैसे तो आमतौर पर इस्तीफा पत्र को लिखते समय लोग बहुत ज्यादा सोचते हैं और अच्छा बड़ा इस्तीफा अपने बॉस को देते हैं लेकिन यहाँ कुछ अलग हुआ है। जी दरअसल कई लोग कंपनी के बॉस से अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहते हैं क्योंकि हो सकता है कि उन्हें उसी कंपनी में वापस आना पड़े। हालाँकि इन सब से परे एक एंप्लॉय का लेटर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

जी दरअसल शख्स ने इस्तीफा पत्र में सिर्फ तीन शब्द लिखा था- Bye bye Sir (बाय-बाय सर)। अब इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जो आप देख सकते हैं। ट्विटर पर इसे @MBSVUDU नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। फोटो को शेयर करते हुए शख्स ने लिखा- सिंपल। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ट्वीट को देख एक यूजर ने लिखा- कम से कम ये अब भी फॉर्मल है। वहीं दूसरे ने लिखा- यह इतना सिंपल और स्ट्रेट फॉरवर्ड है कि किसी को एक्सप्लेन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इसी के साथ तीसरे ने लिखा- टू द प्वाइंट। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई लोगों ने फनी रेजिग्नेशन लेटर शेयर किया। एक यूजर ने एक फोटो शेयर किया। एक में लिखा था- डियर सर, मजा नहीं आ रहा है। वहीं दूसरे ने एक मीम को शेयर करते हुए लिखा- रेस्पेक्टेड सर, बस यहीं तक था, जो था। इसके अलावा तीसरे यूजर की ने एक इस्तीफा का फोटो वायरल कर लिखा था- सॉरी फॉर योर लॉस। ये मैं हूं। मैं ही वो लॉस हूं।

IT जॉब छोड़कर गधे पालने लगा युवक, आमदनी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अजीब सनक: गुस्सा आते ही टैटू बनवाने पहुँच जाती है ये लड़की, 6 महीने में बनवा डाले 70 टैटू

एक्सरे देख डॉक्टरों के होश उड़ गए, शख्स के प्राइवेट पार्ट में मिली चौकाने वाली चीज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -