नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव और राजौरी गार्डन उपचुनाव में मिली हार के बाद से ही चुप्पी साध रखी थी. लेकिन बवाना उपचुनाव से जीत के बाद वे एक बार फिर विपक्षी पार्टी पर लगातार तीखे हमले करते हुए नज़ए आ रहे हैं. दिल्ली की बवाना उपचुनाव विधानसभा सीट में जीत दर्ज करने से मुख्यमंत्री केजरीवाल के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं.
आप के उम्मीदवार राम चंद्र ने भारतीय जनता पार्टी के दल बदलू उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24000 से अधिक वोटो से शिकस्त दे दी हैं. इस जीत के कारण जोश में आये केजरीवाल ने बीजेपी को जमकर खरी खोटी सुनाई हैं. बवाना उपचुनाव के नतीजे आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि आप छोड़ कर बीजेपी में गए दल बदलू नेता को जनता ने सबक सीखा दिया.
केजरी ने ये भी कहा कि जीत VVPAT वाली EVM मशीनो की वजह से मिली हैं. उन्होंने बीजेपी को चुनौती भी दी हैं, और साथ ही कहा हैं कि अगर बीजेपी में दम है तो सारे चुनाव VVPAT वाली मशीनों से करा के देख ले. केजरीवाल ने ये आरोप भी लगाया कि बीजेपी के लोग उनकी सरकार के काम का सेहरा भी अपने सर पर बांधने की कोशिश करते हैं.
गोवा उपचुनाव में भाजपा की जीत, वलपोई सीट पर जीते मंत्री विश्वजीत
कांग्रेस को एक और झटका, हिमाचल में वीरभद्र नहीं लड़ेंगे चुनाव
आप के 21 विधायकों के मामले में हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब माँगा