कैक्टस वॉटर ही आपके बालों को रख सकता है सुरक्षित

कैक्टस वॉटर ही आपके बालों को रख सकता है सुरक्षित
Share:

जब बालों की बात आती है तो आपको इनका खास ख्याल रखने की जरुरत होती है. कई बार मौसम के कारण और कईबार गलत प्रोडक्ट्स के चलते भी आपके बालों को नुकसान होने लगता है. मगर कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने, हॉट आयन, कर्ल करने से बाल शुष्क हो जाते हैं. जिसकी वजह से बाल टूटने की समस्या होना शुरु हो जाती है. इसके साथ ही बाल दो मुंहें भी हो जाते हैं जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है. इसके बाद बालों की कई परेशानी शुरू हो जाती है जिससे बचने के लिए आप कई उपाय करते हैं. इसके बाद हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपके बालों की फायदा मिलेगा.  

कैक्टस और मेथीदाना:
कैक्टस और मेथीदाने से बना कंडीशनर बालों को टूटने और झड़ने की समस्या रोकने में मदद करता है.

सामग्री:
दो-तिहाई कप मेथीदाना पाउडर
3 कैक्टस की पत्ती
6 कप डिसट्रिल वॉटर
4 कप पानी

बनाने की विधि:

सबसे पहले कैक्टस की पत्ती को चार टुकड़ों में काट लें.

इसके बाद बॉउल में पत्ती को कद्दूकस करके इसका गूदा निकाल लें.

अब इसमें डिस्ट्रिल वॉटर मिलाकर 3 घंटे तक रख दें.

अब एक दूसरे बॉउल में पानी और मेथीदाना पाउडर मिलाकर इसे भी 3 घंटे के लिए रख दें. इसके बाद आपका मिक्सचर गाढ़ा हो जाएगा.

अब दोनों मिक्सचर को मिला लें और जूस छानकर बोतल में डाल लें.

इसे रेफ्रिजिरेटर में आप 3 हफ्तों तक रख सकते हैं.

लगाने का तरीका:
इसका इस्तेमाल करने के लिए बालों को धोकर इसे 10 मिनट तक बालों पर लगे रहने दें. उसके बाद बालों को सामान्य पानी से धो लें. इस कंडीशनर का इस्तेमाल हर बार बाल धोने के बाद करें.

कैक्टस वॉटर के फायदे:
कैक्टस वॉटर बालों और स्कैल्प दोनों के लिए फायदेमंद होता है. यह बालों को हाइड्रेट रखकर मजबूत और स्वस्थ बनाता है. इसमें विटामिन ई होता है जो नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. इसके साथ ही यह बालों को घना बनाता है और सूरज की किरणों से बालों को बचाता है. जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं.

दमकती स्किन के लिए अपनाएं इन सब्जियों का ज्यूस

ये हैं चेहरे से बाल हटाने के सबसे बुरे तरीके

गर्मी में पहने इन रंगों के ऑउटफिट देंगे आपको खिला खिला रूप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -