2 सालों में यूपी में बलात्कार की घटनाओं में 43 फीसदी का इजाफा हुआ : कैग

2 सालों में यूपी में बलात्कार की घटनाओं में 43 फीसदी का इजाफा हुआ : कैग
Share:

लखनऊ : हाल ही में जारी हुई कैग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 61 फीसदी की बढोत्तरी हुई है जबकि नाबालिग लडकियों की हालत और बदतर हुई है। राज्य सरकार ने हालांकि रिपोर्ट की सत्यता पर सवालिया निशान लगाया है। 
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 2 सालों में सूबे में बलात्कार की घटनाओं में 43 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान बलात्कार की शिकार बनने वालों में से 59 प्रतिशत नाबालिग थी। पिछले 2 सालों में 10 साल से कम उम्र की 44 फीसदी बालिकाओं को हवस का शिकार बनाया गया जबकि इस मामले में 11 से 18 साल के बीच की किशोरियों का प्रतिशत 57 था। बलात्कार का दंश झेलने वाली 18 साल से अधिक उम्र की युवतियों का प्रतिशत 27 था। 

पिछले 5 सालों में बलात्कार के सबसे ज्यादा 392 मामले अलीगढ में दर्ज किए गए जबकि इस दौरान इलाहाबाद में 348, मेरठ में 346, आगरा में 328 और लखनऊ में भी 328 मामले सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 4 सालों में नाबालिग पर हमले की 55 फीसदी वारदातें सामने आई। वर्ष 2013-14 के दौरान राज्य में महिलाओं पर हमले की घटनाओं में 73 फीसदी की बढोत्तरी दर्ज की गई। कैग की रिपोर्ट को पिछले सप्ताह राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में सदन के पटल पर रखा गया। 

कैग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में लखनऊ में महिलाओं पर हमले की 1205 घटनाएं पुलिस के रजिस्टर में दर्ज की गई जबकि मेरठ में यह आंकडा 1125,अलीगढ़ में 1067,आगरा में 979 और इलाहाबाद में 767 था।  राज्य में पिछले 2 सालों के दौरान महिलाओं के अपहरण की घटनाओं में भी इजाफा हुआ। इस अवधि में 71 फीसदी नाबालिग लडकियों का अपहरण हुआ।

अलीगढ में अपहरण के सबसे ज्यादा 1524 मामले सामने आए जबकि कानपुर में 1511,आगरा में 1502, लखनऊ में 1274 और मेरठ में 1109 मामले दर्ज किए गए। यहां दिलचस्प तथ्य यह है कि सूबे में महिलाओं की आबादी 9 करोड़ 53 लाख है जबकि महिला पुलिस कर्मियों की तादाद 7404 है जो महिलाओं की कुल आबादी का 4. 55 फीसदी है। राज्य सरकार हालांकि कैग के आंकडों का खंडन करती है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -