समाजजानो का आह्वान, लाललोई पर्व की पूजा में करे कंडो का इस्तेमाल

समाजजानो का आह्वान, लाललोई पर्व की पूजा में करे कंडो का इस्तेमाल
Share:

इंदौर। आज, 13 जनवरी को सिंधी समाजके द्वारा लाललोई पर्व, समाज के कई संगठन और सिंधी इलाकों में धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के कुछ लोगों ने अपने समाज जनों और भाई-बंधुओ से अनुरोध किया है कि, पर्व के आयोजन में लकड़ी का उपयोग न करते हुए कंडों का उपयोग करें। 

भारतीय सिंधु सभा इंदौर के महामंत्री नरेश फुंदवानी, समाजसेवी संजय पंजाबी ने बताया कि, सिंधी समाज का यह पर्व लाललोई, सिंधी इलाकों जैसे लड़-काना नगर, गोपाल बाग, जयरामपुर कॉलोनी, काटजू कालोनी, जयजगत कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, सिंधु नगर, द्वारकापुरी, कमला नेहरू सहित कई बाहुल्य इलाकों में धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व लिए समाज की महिलाओं के द्वारा अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

तिल और गुड़ से बने व्यंजनों का प्रसाद चढ़ाकर लाललोई माता का पूजन किया जाएगा। पूजा के दौरान महिलाएं लाललोई माता से मन्नत मांगती है, और उसके पूरा हो जाने पर अगले साल लाललोई पूजन पर मन्नत प्रसाद चढ़ाती हैं। जागरूक सिंधी समाज द्वारा हर साल की तरह इस साल भी लाललोई उत्सव पर पर्यावरण और गौ माता की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा और लकड़ी की जगह गोबर के कंड़े जलाकर उत्सव मनाया जाएगा। पूरे समाज से अपील की गई  है कि पर्व में लकड़ी के उपयोग की जगह कंड़ों का उपयोग करें। इस मौके पर सभीको इसका संकल्प भी दिलवाया जाएगा। अपने परिवार की सुरक्षा और  मन्नत मांगते हुए महिलाए लाललोई माता की आराधना कर पूजा करेंगी।

रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया जेल अधीक्षक

इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही अहम बाते

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली संस्था एजुकेट गर्ल्स ने मनाया 15वां स्थापना दिवस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -