चीनी स्मार्टफोन कंपनी जेडटीई के द्वारा हालही में दो नये स्मार्टफोन लॉन्च किये है. नूबिया Z17 एव ZTE वी 870 स्मार्टफोन. लेटेस्ट लॉन्चिंग पर नज़र डाले तो ZTE V870 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए कैमरा पर विशेष ध्यान दिया है. स्मार्टफोन रियर फोटोग्राफी के बेहतर बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया है.
जो रात्रि में फोटोग्राफी के लिए यूजर स्मार्टफोन से एलईडी फ़्लैश तथा एफ/2.0 का उपयोग कर पायेगा. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लवर के लिए भी फ्रंट कैमरा बेस्ट है क्योकि यूजर के लिए 8 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया हुआ है.
कंपनी ने फ्रंट कैमरे में एलईडी फ़्लैश नहीं दिया हुआ है. स्मार्टफोन में पॉवर सपोर्ट के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी है. यह 4 जी स्मार्टफोन में सभी जरुरी कनेक्टिविटी फीचर का समावेश है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
कौन है अपलोडिंग स्पीड के मामले में नंबर 1,जाने !
मोटो के नए स्मार्टफोन जेड 2 प्ले की प्री- आर्डर 8 जून से शुरू होंगे
वनप्लस 5 के टीजर में आया कैमरा का नया रूप
LG का नया X500 स्मार्टफोन भारत में हो सकता है लांच
LG का नया बड़ी बैटरी क्षमता वाला स्मार्टफोन, फीचर्स जाने