कोरोना की वजह से कैमरून की 'अवतार 2' की रिलीज़ डेट टली

कोरोना की वजह से कैमरून की 'अवतार 2' की रिलीज़ डेट टली
Share:

एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. वहीं इस वायरस से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'अवतार' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म की सफलता को देखकर 'अवतार' की अगली कड़ी की फिल्मों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. पिछले महीने इनकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया गया है. 'अवतार 2' पहले 'अवतार' के 12 साल बाद 17 दिसंबर 2021 में रिलीज होगी. 'अवतार 3' दिसंबर 2023 में, 'अवतार 4' दिसंबर 2025 में और 'अवतार 5' दिसंबर 2027 में रिलीज होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुनियाभर में फिल्मों की रिलीज और शूटिंग टल रही है. इस कड़ी में फेमस कनाडाई फिल्म निर्देशक और निर्माता जेम्स कैमरून की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'अवतार 2' का नाम भी जुड़ गया है. 'अवतार 2' 2009 में आई फिल्म 'अवतार' का सीक्वल है. फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग न्यूजीलैंड में होने वाली थी, जो अब टल गई है.

जानकारी के लिए हम बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ ने न्यूजीलैंड के एक अखबार को बताया, "हमने इसको टाल दिया है. हमारा एक ग्रुप शुक्रवार की रात को न्यूजीलैंड पहुंचने वाला था और एक हिस्से की शूटिंग शुरू होने वाली थी. लेकिन हमने उस फैसले को होल्ड पर रख दिया है और अब लॉस एंजिल्स में ही काम जारी रखने का निर्णय लिया है. वहां हम थोड़े समय बाद जाएंगे.

जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो भारत में करेगा ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट का डेब्‍यू

फिल्म 'ब्लैक विडो' की ​रिलीज डेट टली, फैंस को लगा झटका

हॉलीवुड अभिनेता इद्रिस एल्बा आए कोरोना की चपेट में

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -