नई दिल्ली: एशिया के सबसे रईस शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का काम करने का तरीका एकदम अलग है. वह जिस भी कारोबार में उतरते हैं, उसमें इस कदम प्राइस वार शुरू हो जाता है कि दूसरी कंपनियां भी अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती करने लगती हैं. जब रिलायंस जियो की शुरुआत हुई थी, तब भी टेलीकॉम कंपनियों में प्राइस वार शुरू हो गया था. शुरुआती चरण में जियो की मुफ्त मिलने वाली सर्विस ने लोगों को इसका दीवाना बना दिया था. बीते दिनों मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था.
इस डील के बाद अंबानी ने कोला मार्केट में धमाकेदार एंट्री की घोषणा कर दी. कंपनी की ओर से होली के ठीक बाद रिलायंस ने 70 के दशक में कोल्ड ड्रिंक के फेमस ब्रांड कैंपा कोला के 3 फ्लेवर लॉन्च करने की घोषणा कर दी. इसके बाद अब मार्केट में प्राइस वार शुरू हो गया है. कैंपा कोला की बाजार में एंट्री से अन्य दिग्गज कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट की कीमतें घटानी शुरू कर दी हैं. बता दें कि, बीते दिनों रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने प्योर ड्रिंक ग्रुप से 22 करोड़ में कैंपा कोला का अधिग्रहण कर लिया था.
इस सौदे के बाद कंपनी की योजना दिवाली पर प्रोडक्ट को लॉन्च करने की थी. मगर बाद में इसे होली 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया. हाल ही में 50 वर्ष पुराने इस बेवरेज ब्रांड Campa Cola के ऑरेंज, लेमन और कोला फ्लेवर को लॉन्च किया गया है. इन तीनों फ्लेवर के लॉन्च होने से बाजार में पहले से मौजूद पेप्सी, कोका-कोला और स्प्राइट को कड़ी चुनौती मिल रही है. कैंपा कोला के तीन फ्लेवर बाजार में आने से अन्य विदेशी कंपनियां दबाव में हैं.
दरअसल, गर्मियां शुरु हो चुकी है और कंपनियां ग्राहकों को अपनी तरफ खींचना चाहती हैं. Campa Cola के बाजार में आने से निश्चित तौर पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. यही वजह है कि कोका कोला (Coca Cola) 200ML की बोतल की कीमत पर 5 रुपये घटा दी है. कोका-कोला (Coca Cola) की ओर से ऐसे राज्यों में कीमत में कटौती करने का निर्णय लिया गया है, जहां सबसे कम स्टॉक रखा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोका-कोला के कीमत घटाने के फैसले के बाद मध्य प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र जो 200 ML की बोतल 15 रुपये की जगह 10 रुपये हो गई है. इसके साथ ही Coca Cola की कांच की बोतल रखने के लिए खुदरा विक्रेताओं की ओर से की जाने वाली क्रेडिट डिपॉजिट को भी माफ कर दिया गया है.
इस बैंक के ग्राहक 24 मार्च तक निपटा लें अपना काम, वरना बंद हो सकता है अकाउंट
बिज़नेस की दुनिया में ये सिक्स सिग्मा क्यों ज़रूरी है?,ये बिज़नेस को कैसे आगे बढ़ाता है?
क्या है Digital Marketing? क्यों ज़रूरी है अब हर बिज़नेस के लिए?