'कोरोना वैक्सीन' के लिए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रुडो ने 'मोदी' को किया फ़ोन, PM बोले- मदद करेंगे

'कोरोना वैक्सीन' के लिए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रुडो ने 'मोदी' को किया फ़ोन, PM बोले- मदद करेंगे
Share:

नई दिल्ली: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर कोरोना वैक्सीन की आवश्यकता से अवगत कराया। पीएम मोदी ने उन्हें वैक्सीन की आपूर्ति का आशवासन दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ट्रुडो ने फोन पर मोदी से बात करते हुए कहा कि फार्मा सेक्टर में भारत की अद्भुत क्षमता और इस क्षमता को विश्व के साथ बांटने के मोदी के नेतृत्व के दम पर ही आज विश्व कोरोना को हराने में सक्षम हो रही है।

वहीं पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा है कि कनाडा के टीकाकरण में सहयोग के लिए भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा, जैसा कि काफी सारे अन्य देशों के मामले में किया गया है। ट्रुडो से बात के करने बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरे दोस्त जस्टिन ट्रुडो का फोन आया, इसकी मुझे खुशी है। हमारे बीच जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल इकोनॉमिक रिकवरी जैसे अन्य मुद्दों पर भी सहयोग पर सहमति बनी।'

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेता इस वर्ष के अंत में विभिन्न महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंचों में एक-दूसरे से मिलने के लिए उत्सुक थे और आपसी हित के सभी मुद्दों पर बात की थी। वे जलवायु परिवर्तन और महामारी के वित्तीय प्रभावों जैसी वैश्विक चुनौतियों से लड़ने में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने पर सहमत हुए। बता दें कि ट्रुडो भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन को समर्थन देने की बात कह चुके हैं। इस पर भारत सरकार ने कनाडाई राजदूत को तलब कर दोनों देशों के रिश्तों में दरार आने की चेतावनी दी थी।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज बोले- किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे राहुल गांधी

वीपी जॉय केरल के नए मुख्य सचिव का संभालेंगे पदभार

किसान महापंचायत में बोलीं प्रियंका, कहा- अगर हमारी सरकार आई तो रद्द करेंगे कृषि कानून

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -