बेंगलूरू में में हेड-ऑफिस तथा दुनिया भर में 10,000 शाखा वाले भारत के पब्लिक सेक्टर के बैंक, कैनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पोस्ट पर भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा आज, 20 नवंबर 2020 को जारी कैनरा बैंक एसओ भर्ती 2021 विज्ञापन (सं.सीबी/आरपी/2/2020) के मुताबिक, विभिन्न विभागों में स्केल 1 तथा स्केल 2 स्पेशलिस्ट ऑफिसर तथा अनुसूचित जाति वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए स्केल 2 तथा स्केल 3 स्पेशलिस्ट ऑफिसर विशेष भर्ती अभियान के लिए योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। कैनरा
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 25 नवंबर 2020
आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 15 दिसंबर 2020
पदों का विवरण:
बैकअप ऐडमिनिस्ट्रेटर – 4 पद
एक्सट्रैक्ट, ट्रांसफॉर्म एवं लोड (ईटीएल) स्पेशलिस्ट – 5 पद
बीआई स्पेशलिस्ट – 5 पद
एंटीवायरस ऐडमिनिस्ट्रेटर – 5 पद
नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर – 10 पद
डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर – 12 पद
डेवेलपर/प्रोग्रामर्स – 25 पद
सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर – 21 पद
एसओसी एनालिस्ट – 4 पद
मैनेजर लॉ – 43 पद
कॉस्ट एकाउंटेंट – 1 पद
चार्टर्ड एकाउंटेंट – 20 पद
मैनेजर फाइनेंस – 21 पद
इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी एनालिस्ट – 4 पद
इथिकल हैकर्स एण्ड पेनेट्रेशन टेस्टर्स – 2 पद
साइबर फोरेंसिक एनालिस्ट – 2 पद
डाटा माइनिंग एक्पर्ट्स – 2 पद
ओएफएसएए ऐडमिनिस्ट्रेटर – 2 पद
ओएफएसएस टेक्नो फंक्शनल– 5 पद
बेस 24 ऐडमिनिस्ट्रेटर – 2 पद
स्टोरेज ऐडमिनिस्ट्रेटर – 4 पद
मिडलवेयर ऐडमिनिस्ट्रेटर – 5 पद
डाटा एनालिस्ट – 2 पद
मैनेजर – 13 पद
सीनियर मैनेजर – 1 पद
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://www.canarabank.com/User_page.aspx?cid=129
अधिक जानकारी के यहाँ क्लिक करें: https://www.canarabank.com/media/10040/Specialist%20Officers.pdf
एक इंटरव्यू दे और मिल जाएगी AIIMS में सरकारी नौकरी