लॉकडाउन और कोरोना के कहर के बीच BSE Sensex की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (M-Cap) में पिछले सप्ताह 1,63,795.48 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को मार्केट कैप के लिहाज से सबसे ज्यादा लाभ हुआ. शुक्रवार को समाप्त हफ्ते में RIL का M-Cap 1,21,904.63 करोड़ रुपये बढ़कर 8,98,499.89 करोड़ रुपये हो गया. RIL की अनुषंगी ‘Jio Platforms’ में 5.7 अरब डॉलर (करीब 43,574 करोड़ रुपये) के निवेश की आइटी दिग्गज Facebook की घोषणा के बाद कंपनी के M-Cap में यह उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी देखने को मिली. Facebook ने इस निवेश के जरिए Jio Platforms में करीब 10 फीसद हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है.
Bank of Baroda : बैंक सहायकों को मिलेगी 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीते सप्ताह RIL के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC Bank, Infosys और Kotak Mahindra Bank के बाजार मूल्यांकन में भी वृद्धि देखने को मिली. हालांकि, इसी दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), HDFC, Bharti Airtel, ITC और ICICI Bank के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखने को मिली.
दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी बने सुन्दर पिचाई, सैलरी जानकार घूम जाएगा दिमाग
इस अलावा आलोच्य सप्ताह में HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 14,941.95 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,14,140.35 करोड़ रुपये और Infosys का बाजार पूंजीकरण 12,351.08 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,80,369.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी अवधि में Kotak Mahindra Bank की बाजार हैसियत 10,282.58 करोड़ रुपये बढ़कर 2,37,255.01 करोड़ रुपये और TCS का बाजार पूंजीकरण 4,315.24 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 6,82,296.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अब मात्र एक रूपये में खरीदिए सोना ! अक्षय तृतीया पर Paytm ने निकाला धांसू ऑफर
ख़त्म होगी चीन की बादशाहत, कोरोना संकट के बाद 'मैन्युफैक्चरिंग हब' बनेगा भारत
Video: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बदल डाला रिक्शे का डिजाइन, आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर