आज केपटाउन में भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 30 मिनट पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम जहां सीरीज जीत दर्ज कर इस अफ्रीकी दौरे का शानदार अंत करना चाहेगी. वहीं, मेजबान टीम वनडे सीरीज में भारत से मिली करारी हार का बदला कुछ हद तक टी-20 सीरीज जीत कर लेना चाहेगी. आपको बता दे कि, इस सीरीज में दोनों ही टीम फिलहाल, 1-1 मुकाबला जीत कर बराबरी पर है.
आज खेला जाने वाला टी-20 सीरीज का यह मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीम की लिए 'करो या मरो' की तरह है. इस 'करो या मरो' मैच ने आज होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में प्रशंसकों की रोमांचकता को काफी हद तक बढ़ा दिया हैं. भारतीय टीम आज अगर जीत दर्ज करती है. तो वह अफ्रीकी जमीं पर वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी पहली बार जीत दर्ज कर लेगी.
इस प्रकार होगी दोनों संभावित टीम...
भारत: विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शरदुल ठाकुर.
दक्षिण अफ्रीका: जेपी डुमिनी ( कप्तान ), फरहान बेहार्डियेन, जूनियर डाला, रीजा हेंडरिक्स, क्रिस्टियान जोंकर, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पीटरसन, आरोन फागिंसो, एंडिले पी, तबरेज शम्सी, जोन जोन स्मट्स.
T-20 : आज केपटाउन में फिर टूटेगा करोड़ों भारतीयों का सपना, यह है वजह
24 तारीख का 'क्रिकेट के भगवान' सचिन से है गहरा नाता, जाने क्या हैं ख़ास