नहीं रहे कैप्टन वरुण सिंह..., हेलीकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित बचे थे

नहीं रहे कैप्टन वरुण सिंह..., हेलीकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित बचे थे
Share:

नई दिल्ली: आठ दिसंबर को तमिलनाडु में हुए भयावह हेलिकॉप्टर क्रैश में अकेले जिन्दा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को लेकर भारतीय वायु सेना ने आज मंगलवार को बताया है कि कैप्टन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। बता दें कि इससे पहले वायु सेना ने जानकारी दी थी कि सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका उपचार जारी है। वरुण सिंह का उपचार बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। 

 

बता दें कि देश के इतिहास के सबसे भीषण हादसों में से एक इस हेलीकाप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की जान चली गई थी। सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही इसमें बच पाए थे, किन्तु वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूरे देश में उनकी सेहत और जीवन के लिए लगातार प्रार्थनाएं की जा रही थी, उनकी सलामती की दुआएं मांगी जा रही थी।

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरुण सिंह के पिता कर्नल (रिटायर्ड) केपी सिंह से बात की थी। बीते गुरुवार को उन्हें वेलिंगटन के सेना अस्पताल से बेंगलुरु में वायु सेना कमांड अस्पताल में लाया गया था। बता दें की ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असाधारण साहस के प्रदर्शन के लिए शौर्य चक्र से नवाज़ा था।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह को किया फोन, CDS रावत और जवानों के बलिदान पर जताया शोक

'कैप्टन बिपिन यादव जी को पूरे देश ने दी श्रद्धांजलि..', CDS रावत के नाम में गलती कर गए मंत्री मूलचंद

सीएम शिवराज सिंह ने किया बड़ा एलान, कहा- "शहीद पैरा कमांडो जितेंद्र के बच्चों की पढ़ाई..."

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -