नई दिल्ली: आईपीएल के समाप्त होते ही अब एक जून से शुरू होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बयान बाजी शुरू हो गई है, यूं तो इस टूर्नामेंट में कप्तान विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन से हर कोई वाकिफ है. वही इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी का मानना है कि विरोधी टीम कप्तान कोहली के आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हलके में ले सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई बातचीत में हसी ने मीडिया से कहा कि, विराट विश्वस्तरीय खिलाड़ी है जो कि इस टूर्नामेंट में चूक गए है जिसका उन्हें नुकसान उठाना होगा. विराट जैसे खिलाडी को आप लंबे समय तक शांत नहीं रख सकते और मुझे यकीन है कि वह इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके दुनिया में एक बार फिर अपना स्तर दिखाने के कोशिश करेंगे.
वही उसके बाद हसी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आईपीएल टूर्नामेंट का असर आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों पर पड़ेगा.
नए लुक के साथ विराट पहुंचे लंदन
कैसे बने सहवाग 'मुल्तान के सुल्तान'
29 मई को होगी BCCI और PCB की मुलाकात