घने कोहरे में कार खड़े ट्रक से टकराई, पांच की मौत

घने कोहरे में कार खड़े ट्रक से टकराई, पांच की मौत
Share:

औरंगाबाद (बिहार ) : बिहार के औरंगाबाद जिले के ओरा गांव में जीटी रोड पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ़्तार कार का चालक घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़े ट्रक को नहीं देख पाया और पीछे से जाकर उससे टकरा गया.इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

 मिली जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर रविवार शाम से ही एक ट्रक खराब होकर बीच सड़क पर खड़ा था.खड़े ट्रक की लाइट भी नहीं जलाई गई थी और ऊपर से घना कोहरा भी छाया हुआ था इस कारण कार चालक को ट्रक नहीं दिखा और पीछे से उससे जा टकराया.कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार के ठीक पीछे भी एक ट्रक तेज गति से आ रहा था. दुर्घटना के बाद उसमें सवार लोग बाहर निकल पाते इससे पहले ही पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. दो ट्रकों के बीच में फंसी कार बुरीतरह पिचक गई. कार में सवार चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद वहां इकट्ठा हुए लोगों ने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त कार में दो लोग जिन्दा हैं.लोगों ने दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें हॉस्पिटल ले गए.हादसे में एक मात्र जिंदा बचे शख्स का नाम विकास सिंह है. वह उत्तरप्रदेश के चंदौली के नौबतपुर के रहने वाले हैं. हादसे में मारे गए लोगों में तीन पुरुष, एक महिला और युवती है. सभी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

राहत और बचाव कार्य के दौरान ही दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखरे मलबे की चपेट में एक तेज रफ्तार बाइक सवारआ गया. बाइक फिसल गई और बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.तीन घंटों में हुए दो हादसों में 6 लोगों के मारे जाने से लोग आक्रोशित हो गए.उनकी शिकायत थी कि सड़क पर ट्रक खराब पड़ा था, उसे हटाने की कोशिश नहीं की गई. लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया.

गड्ढे में पलटी बस, 1 की मौत

पंजाब में सड़क हादसा: 13 शिक्षक...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -