कार की बैटरी की हमेशा सही देखभाल करनी चाहिए, ऐसे में समझ नहीं आता की कौन से तरिके को अपनाये और कार की बैटरी ज्यादा दिनों तक चले. बैटरी कार की एक नियमित जरुरत है, और उसकी देखभाल करना भी जरुरी है. आज हम जानेंगे कि बैटरी की देखभाल कैसे करे और उसे कैसे बचाये. हफ्ते में एक बार बैटरी टर्मिनल के पास जमे एसिड को जरूर साफ़ करना चाहिए और उस पर नमी न जमने दे.
साथ ही साथ बैटरी के पानी के स्तर को रोज जांचना चाहिए, बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर का पानी का ही इस्तेमाल करे. क्योकि साधारण पानी या एसिड के प्रयोग से बैटरी को नुकसान होता है और बैटरी की प्लेट्स भी ख़राब हो सकती है. कार के इंजन की सही देखभाल करे क्योकि कार के इंजन की हिट से बैटरी का पानी सुख जाता है और बैटरी जल्दी ही ख़राब हो जाती है.
ज्यादा तेज कार चलाने से भी कार की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए ज्यादा तेज ड्राइविंग न करे. साथ ही अगर आप कार नहीं चला रहे हो तो कार की हैडलाइट चालू न रखे और न ही बार-बार हॉर्न बजाये. क्योकि ऐसा करने से कार की बैटरी समय से पहले ख़त्म हो जाती है.
फेस्टिव सीजन में ये बाइक बन सकती है आपकी पहली चॉइस
महिंद्रा टीयूवी 300 टी भारत में हुई लांच
यूएम मोटरसाइकिल बना सकती है 700 cc इंजन वाली बाइक
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?