बगदाद : पूर्वी बगदाद के एक व्यस्त बाजार इलाके में एक कार बम विस्फोट में छह लोगों के मारे जाने और 15 के घायल होने का मामला सामने आया है.पुलिस के अनुसार आज सुबह विस्फोटक से लदी कार में यह धमाका हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बगदाद के सदर शहर के शिते जिले में स्थित एक थोक बाजार में आज सुबह विस्फोटक से लदी हुई कार में विस्फोट हुआ.जिसमें 15 अन्य लोग घायल भी हुए. इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इस हमले की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है.
बताया जा रहा है कि यह हमला तब हुआ जब अमेरिकी समर्थित इराकी बल उत्तरी शहर ताल अफ़ार को आईएस के कब्जे से छुड़ाने के आखिरी प्रयास कर रहा है. बता दें कि खतरनाक आतंकी समूह आईएस अक्सर इराक की राजधानी में शिया नागरिकों पर हमला करता रहा है. लेकिन इस घटना को किसने अंजाम दिया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
यह भी देखें
मालेगांव ब्लास्ट मामले में SC ने दी कर्नल पुरोहित को अंतरिम जमानत
दाऊद के पाक में कई छद्म नाम-पते, ब्रिटेन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा