शिमला: एकाएक देशभर में बढ़ते जा रहे जुर्म और घटनाओं के सिलसिले लोगों के लिए डर और परेशानी का कारण बनते जा रहे है. हर दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आ ही जाता है. जिसको सुनने के बाद लोगों के दिल और दिमाग में दहशत पैदा होने लगती है. इतना ही नहीं वारदातों के चलते आज हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल पैदा हो रहा है कि क्या आज अपने घरों में रहना सेफ है भी या नहीं. वहीं आज हम आपके लिए जिससे सुनने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. जी हां ये केस है हिमाचल का तो चलिए जानते है.
हिमाचल के चंबा जिले के बनीखेत-खेरी मार्ग पर धरती लाड़ नामक क्षत्र पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी. घटना में कार चालक की जान चली गई. रविवार अल प्रातः घटना की जानकारी मिलने के उपरांत स्थानीय लोगों इस संबंध में बनीखेत पुलिस को सूचित किया.
वहीं इस बात पता चला है कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों की सहायता से शव खाई से निकालकर सिविल हॉस्पिटल डलहौजी पहुंचाया. घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस बारें में एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाने वाला है. वहीं SDM डलहौजी ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरन राहत दी है.
हिमाचल के इन शहरों में 22 अगस्त तक हो सकती है झमाझम बारिश
दिनभर बदलों ने दिल्ली में किया बसेरा, शाम तक हो सकती है बारिश
दुबई में होंगी भारत के तीन तैराकों की ट्रेनिंग, करेंगे ओलंपिक की तैयारी