उज्जैन. नीमच युवा कांग्रेस नेता भोपाल की तरफ लौट रहे थे की उनकी कार चम्बल नदी के पुल से 20 फीट नीचे गिर गई. इस दौरान घर्षण से कार में आग लगने से कार जल गई और इसके साथ कार चला रहे युवा नेता राहुल साहू जिंदा जल गए. इस कार में उनके साथ प्रदेश सचिव तरुण बाहेती व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दे की यह सभी कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन कर लौट रहे थे. यह हादसा बुधवार रात 2:30 बजे हुआ.
नीमच जिले के जीरन निवासी युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण बाहेती, जीरन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक व कांग्रेस नेता राहुल साहू की कार ने नागदा बायपास पर अपना बेलेंस खो दिया जिससे कार चंबल नदी के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे छोटी रपट पर जा गिरी.इस दौरान तरुण बाहेती कार से बाहर गिरकर जख्मी हो गए, जबकि उनके साथी विनोद व राहुल बेसुध होकर कार में फंस गए, इस दौरान कार में आग लग गई, इसी बीच सूचना पर डायल 100 पहुंची और तरुण को अस्पताल रैफर कर दिया.
बता दे की कार में फंसे विनोद को बहुत मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया. इस के बाद आग भीषण रूप से बढ़ गई, नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने आकर कार में लगी आग को बुझाया. राहुल का शव गुरुवार सुबह कार से निकल गया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया.
ये भी पढ़े
सोनीपत में अपैक्स ग्रीन सिटी में ईंटो से भरा ट्रैक्टर में दबने से दो युवक की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में हुए दो बस हादसों में 15 यात्री घायल
टूंडला में मालगाड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकराई, बड़ा हादसा टला