कारों की बिक्री में दिखी बढ़ोतरी

कारों की बिक्री में दिखी बढ़ोतरी
Share:

नई दिल्ली: भारतीय बाजार को मजबूती के साथ आगे बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. इस बीच ही कार बाजार से भी अच्छी खबर सुनने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि घरेलू यात्री कार की बिक्री में चालू वित्त वर्ष के नवंबर माह में 10.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ देखा गया है. इसके साथ ही यह देखने में आया है कि कारों की बढ़कर 1,73,111 इकाई हो गई है. जोकि पिछले साल के इसी माह के दौरान 1,56,811 इकाई देखने को मिली थी.

इस मामले में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) ने हाल ही में आंकड़े भी जारी किये है जिनमे यह बात सामने आई है कि इसी माह अवधि के तहत मोटरसाइकिल की बिक्री में 1.58 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और इसके साथ ही 8,66,705 इकाई हो गई है जबकि पिछले वर्ष के दौरान यह 8,53,257 इकाई रही थी.

रिपोर्ट से ही यह बात सामने आई है कि नवम्बर माह के अंतर्गत मोटरसाइकिल बिक्री 13,20,561 इकाई देखने को मिली है जोकि पिछले साल में इसी माह के दौरान 13,01,434 इकाई देखने को मिली थी. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 8.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 51,766 इकाई पर पहुँच गई है.

इसके अलावा यह भी सुनने में आया है कि अन्य श्रेणियों के वाहनो की बिक्री भी पिछले महीने के दौरान 3.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,54,226 इकाई पर पहुँच गई है जोकि पिछले साल के नवंबर माह मे 16,03,312 इकाई देखने को मिली थी.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -