शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर से एक बड़ी दुर्घटना की घटना सामने आ रही है। यहां पर एक कार दुर्घटना में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है। वहीं, एक अन्य सवार घायल है। चोटिल लड़की को शिमला के आईजीएमसी (IGMC Shimla) हॉस्पिटल रेफर किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को मौके से निकाला है।
प्राप्त खबर के मुताबिक, बुधवार प्रातः यह दुर्घटना हुई है। शिमला से 100 किलोमीटर दूर रामपुर में कलेडा-मझेवटी सड़क मार्ग पर शलुन कैंची से यह कार नीचे खड्ढ में गिर गई। गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि सभी कार सवार शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बारात से लौट रहे थे तथा इसके चलते कार दुर्घटना का शिकार हो गई। फिलहाल घटना की वजहों का पता नहीं चल पाया है।
शिमला रामपुर पुलिस ने मामला दर्जकर तलाशी आरम्भ कर दी है। फिलहाल, मृतक लोगों की पहचान अविनाश मांटा (24), चकली (रामपुर) शिमला, सुमन (22) गांव कुकही डाकघर दरकाली (रामपुर), हिमानी (22), गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर एवं संदीप (40), गांव कुकही डाकघर दरकाली तहसील रामपुर के रूप में हुई है। दुर्घटना में शिवानी नाम की लड़की (22), गांव कुकही डाकघर दरकाली चोटिल है। सभी ऑल्टो कार में सवार थे। ये सभी कल बारात में गए थे तथा बुधवार प्रातः लौट रहे थे। मृतक लोगों में संदीप और हिमानी चाचा और भतीजी हैं।
चमोली की इस महिला को मिला PM मोदी से सवाल करने का मौका, पूछा ये सवाल