यह टिप्स बचायेगी गर्मी मे आपकी कार को जलने से

यह टिप्स बचायेगी गर्मी मे आपकी कार को जलने से
Share:

सभी लोगो के लिए गर्मी का मौसम किसी आजमाइश से कम नही रहता है मई जून के महीने में पारा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है. कोई भी इस समय अपने घर से निकलने पंसद नहीं करता और अगर निकलता भी है, तो सफर के दौरान हर कोई AC वाली कार की सवारी करना ही पसंद करता है. आप हमेशा इस मौसम मे गर्मी से बचते फिरते है वैसे ही आपकी गाड़ी को भी गर्मियों में बेहतर रखरखाव की जरूरत पड़ती है. आप भी इन बाते का ध्यान रखकर अपनी कार को गर्मी मे गरम होने से बचा सकते है. 

अपनी कार को किसी भी पार्किग मे पार्क करते समय आपको ध्यान देना होगा कि कार के शीशे पूरी तरह बंद न हो, करीब आधा इंच तक या इससे थोड़ा कम नीचे तक खुला रखे. इस ट्रिक का प्रयोग करने पर कार को बड़ा फायदा ​होगा इस मुख्य फायदा यह है कि आपकी कार मे हवा अंदर बाहर आसानी से आ जा सकेगी जो कार को ठंडी बनायी रखेगी. अक्सर लोग कार को पूरी तरह से बंद कर देते है जिस वजह से कार मे गैस बन जाती है जो कार को बहुत नुकसान पहुचाती है. 

आप अपनी कार को ठंडी रखने के लिए AC की सर्विस जरूर शुरू करवा ले और अगर आप की कार की कुलिंग कम हो गयी हो तो AC के ट्यूब और वॉल्व को भी साफ कर ले ताकि कार का एसी पूर्ण रूप से काम कर सके. AC की हवा कम होने पर तुरंत नमी के कारण अंदर जमी बर्फ को कम करने के लिए एसी को बंद कर दे.    

चूंकि अब गर्मी का मौसम है तो कार के करा लें। अगर AC की कूलिंग बंद हो जाए तो इसका मतलब है कि AC की गैस खत्म हो गई तो आप उसे भरवा लें।  करना जरूरी है। AC का सबसे अहम पार्ट उसका कंडेंसर होता है। वहीं बारिश के मौसम में जब AC से हवा कम आए तो समझ लें कि नमी के कारण अंदर बर्फ जम गई है और इसे सही करने के लिए तुरंत एसी बंद कर दें, लेकिन उसके ब्लोवर को चलते रहने दें। इससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा. आपकी गाडी मे मौजूद कूलैंट काफी हद तक गाड़ी को ठंडा रखने में मदद करता है. इसलिए कूलैंट की मात्रा आपको कदम सही रखना चाहिए ताकि कार को किसी बडी समस्या से बचाया जा सके. कार को लबी ड्राइव पर ले जाते समय आपको बीच-बीच मे स्टाप लेना चाहिए और कार के रेडियेटर को ठंडा बनाये रखना चाहिए. 

इस बार वित्त वर्ष में Suzuki ने हासिल की जोरदार बढ़त, इतनी रही सेल्स

2 लाख रु. की कीमत मे मिल रही यह 3 पावरफुल बाइक्स

एक दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर जगदलपुर एयरपोर्ट पर भी रुके

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -