नोटबंदी की वजह से पिछले तीन महीने से ऑटो इंडस्ट्री का व्यापार ठप हो गया था जिसकी वजह से से इनको बहुत ऩुकसान भी उठाना पड़ा था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह परेशानी जल्द ही खत्म हो जायेगी और ऑटो इंडस्ट्री में एक बार फिर से बहार लौट आयेगीं। इसका उदाहरण जनवरी 2017 सभी कार कंपनियों की बिक्री से लगाया जा सकता हैं। 2017 में टाटा, टोयोटा, मारुति व निसान जैसी कंपनियों में कारों की काफी अच्छी बिक्री रही हैं।
ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जिसे देश की सबसे बड़ी कंपनी माना जाता है इसने जनवरी के महिेने में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया हैं। इसके अलावा बलेनो, बेजा और नई गाड़ी इग्निस की बदौलत कार कंपनी ने बड़ा धमाका किया है। जनवरी 2017 में मारुति सुजुकी ने 133934 गाड़ियों की बिक्री की जो कि जनवरी 2016 में महज 106383 यूनिट ही थी इससे कंपनी की घरेलू बिक्री में 25.9% की बढ़ोत्तरी हूई हैं।
न्यू टोयोटा फॉर्चूनर और न्यू इनोवा क्रिस्टा के दाम पर टोयोटा ने एक बार फिर से बिक्री में बढ़ोत्तरी दिखाया है। पिछले वर्ष जनवरी की तुलना इस वर्ष कंपनी ने 21% ज्यादा गाड़ियों बेची हैं। टोयोटा का यह नया मॉडल लोगों को काफी पसंद आ रही है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डायरेक्टर, सेल्स और मार्केटिंग श्री एन राजा, ने भी यह कहा कि "अब धीरे-धीरे नोटबंदी की समस्या खत्म हो रहा है और लोग फिर से अपनी मुख्य धारा की ओर लौट रहे हैं। इसके अलावा निसान इंडिया की कारों में 63% की बिक्री में बढोंत्तरी हुई हैं।
हीरो कंपनी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो एक चार्ज से चलगी 65 किमी
बजट 2017 पेश होने के बाद भी ऑटो इंडस्ट्री ने लगा रखी उम्मीद