महिंद्रा एक्सेलो ने सरकारी कंपनी MSTC के साथ देश की पहली ऑटोमेटेड और ऑर्गेनाइज्ड व्हीकल स्क्रैपिंग और रीसाइकलिंग प्लांट शुरू कर दिया है और इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जिनके पास कबाड़ में पुरानी गाड़ी पड़ी है. ग्रेटर नोएडा में खोला गया यह प्लांट देश भर के कार के कबाड़ को अच्छी कीमत पर खरीदेगा.
CERO नाम कि इस कंपनी को महिंद्रा एक्सेलो और सरकारी कंपनी MSTC ने मिलकर कबाड़ कारों की स्क्रैपिंग और रीसाइकलिंग के लिए शुरू किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले वर्षों में कंपनी देशभर में अपने इस प्लांट के विस्तार की योजना बना रही है. नई कंपनी में महिंद्र एक्सेलो और MSTC की हिस्सेदारी बराबर की है और दोनों ने मिलकर 5 एकड़ जमीन पर कबाड़ कारों की खरीदी और प्रोसेसिंग का ये प्लांट लगाया है.
तो आप भी अपने कबाड़ वाहन की जानकारी जैसे ब्रैंड, मॉडल, रजिस्ट्रेशन का साल, रनिंग कंडीशन, पुराने वाहन का लोकेशन आदि कंपनी को भेज दे और कमाए अपनी कबाड़ कार से भी बेहतर लाभ. कंपनी की और से आपके दूसरे ऑफर्स भी दिए जाएंगे
7 जून को राज्य में नहीं चलेगी ऑटो-टैक्सी
पेट्रोल-डीजल-प्रदुषण तीनों का एक ही विकल्प
बस ये दो पेंच सेट करिए और 40 किमी से ज्यादा का माइलेज बढ़ाइए