Suga Studio में बनाये गए इस गेम को रेसिंग के Racing श्रंखलाओ में रखा गया है. प्लेयर के पास एक फाइट कार होती है. उसके अलावा कार में वेपन को कस्टमाइज़ करने की आजादी भी प्लेयर को दी गयी है. इसमें ढेरो कारे प्लेयर के लिए उपलब्ध है. प्लेयर के लिए यूजर इंटरफ़ेस एक रोमांच से कम नहीं है.
गेम में प्लेयर रियल टाइम मल्टीप्लयेर भी खेल सकता है. गेम के सभी लेवल और दूसरी कारों को डेस्ट्रॉय करने के लिए सभी जरुरी कंट्रोलिंग फीचर दिए गए है. इच्छुक गरक इस गेम को गूगल प्लेस्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते है.
Overload एंड्राइड गेम की ओवरआल रेटिंग 4.4 दी है. अभी तक इस गेम को खेले जाने वाले प्लेयर की संख्या 16 हज़ार से ज्यादा है. प्लेयर के द्वारा गेम को बढ़िया फीडबैक मिले है.
Overload गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा.आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है.
चिकित्सा के क्षेत्र में क्रन्तिकारी परिवर्तन मोबाइल एप्प के माध्यम से ECG रिपोर्ट
WhatsApp भी लायेगा यह नया फीचर इसके साथ अकाउंट वेरिफाइड होगा
ऑनलाइन किताबों के शौकीन पढ़ पाएंगे नई किताबें Google के इस एप्प से