कार वाशिंग के सही तरीके

कार वाशिंग के सही तरीके
Share:

नई दिल्ली: कार को वाश करते करते समय गलत तरीके से की गई वाशिंग आपकी कार के पार्ट्स के साथ-साथ गाड़ी के पेंट को खराब कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कार वाश करने का सही तरीका


-कार पर धूल जमना कोई नई बात नहीं है, कार बाहर खड़ी हो या घर में, कार के बाहरी हिस्से पर धूल जम ही जाती है, इसलिए इसे साफ करना बेहद जरूरी है, 
-साफ़ करने के लिए अक्सर लोग सूखे कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करते हैं जोकि गलत है, क्योकिं इससे कार के पेंट कर स्क्रैच पड़ सकते है साथ ही पेंट की चमक भी फीकी पड़ जाती है, इसलिए इसलिए कार को पानी से धोना सही होता है 
-अगर आपकी कार धूप खड़ी है तो उसे वॉश न करें क्योकिं धूप में रहने से गाड़ी गर्म हो जाती है, अगर पानी से वॉश करने से पेंट को नुकसान होता है और चमक भी कम होने लगती है इसलिए किसी ठंडी जगह पर ही कार की धुलाई करनी चाहिए 
-यह अक्सर पाया देखा गया है कि लोग अपनी कार को वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग सोप से धोने लगते हैं, वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग सोप में कई ऐसे हानिकारक रसायन होते हैं जो गाड़ी के पेंट को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं और पेंट को ख़राब कर सकते हैं 
-कार की वॉशिंग करें तो हल्के हाथों से करें, अपने कार की सफाई करते समय स्पंज का इस्तेमाल ठीक रहता है लेकिन इससे गाड़ी को ज्यादा न रगड़े, और धीरे-धीरे और हल्के हाथों से सफाई करें
-इस बात का भी ध्यान रखें की स्पंज को गोल-गोल न घुमाएं बल्कि हमेशा सीधा रखें.इससे आपके कार की चमक बरकरार रहेगी 
-जो लोग बाल्टी के जरिये कार को धोते हैं वो इस बात पर ध्यान दें कि बाल्टी में पानी भर कर कार धोते समय बार-बार स्पंज डालने से पानी गंदा हो जाता है और धूल के कण स्पंज में चिपक जाते हैं
-इससे आपकी कार पर स्क्रेच पड़ने के चांस ज्यादा रहते हैं, इसलिए पानी की धार से कार को सबसे बेहतर माना गया है. धोते समय गाड़ी के शीशे हमेशा बंद करें ताकि पानी कार के अन्दर न जाए.
-कार धोते समय पानी की धार को सबसे पहले कार के ऊपर मारे ताकि  गंदगी नीचे आ जाये उसके बाद धार को नीचे की तरफ ले जाएं, ऐसा करने से आपका समय और पानी दोनों की बचत होगी।
-यह गलत धारणा है की कार को किसी कॉटन के कपड़े से साफ़करना ठीक है. यह पेंट के लिए नुकसानदायक है. कॉटन की जगह किसी साबर के लेदर या टेरी कपड़े का इस्तेमाल सबसे सही माना गया है, क्योकिं यह पानी को अच्छी तरह सोख लेते है.
-गाड़ी की चमक बरकरार रखने के लिए हर 3 महीने में एक बार पॉलिशिंग जरूरी करनी चाहिए. इससे पेंट की चमक भी बनी रहती है और पॉलिश कार के -पेंट पर एक लेयर बना देती है जिससे गंदगी पॉलिश पर ही चिपक जाती है और पेंट को नुकसान नहीं होता.


तो इन तरीको से आप अपनी कार की चमक बरक़रार रखते हुए कई दिनों तक उसे शाइनी बनाये रख सकते है. 

 

भारत आ रही ये शानदार क्रूज बाइक

लांच हुए अपाचे RTR 160 का रेसिंग एडिशन, देखें कीमत व फीचर्स

भारत में यह कंपनी लांच करने वाली है 3 पहियों का स्‍कूटर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -