कार कंपनियों ने बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बनाने के लिए कई कारों को लॉन्च करने की योजना कर रही है। इसके तहत मई 2017 में भी कार कंपनियां नए मॉडल्स को मार्केट में लांच करने जा रही हैं। इस महीने लॉन्च होने वाली कारों से स्पो्र्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) का कब्जा रहेगा। एसयूवी लॉन्च करने वालो में फॉक्सवैगन, टोयोटा और स्कोडा जैसी कंपनियां शामिल हैं। आइए जाने इसकी खूबियां और लांच होने की तारीख,
फॉक्सवैगन टिगुआन
1.कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
2.टिगुआन की बुकिंग के लिए 1 लाख रुपए जमा कराने होंगे।
4.इसकी कीमत 25 लाख रुपए से 30 लाख रुपए हो सकती है।
5.फॉक्सवैगन टिगुआन में 2.0 लीटर टीडीआई डीजल इंजन हो सकता है जो कि 147 बीएचपी पावर देने की क्षमता रखता है।
स्कोडा Karoq-
1.स्कोडा अपनी कार येटी को रीप्लेस Karoq से रीप्लेस करने जा रही है।
2.इस कार को ग्लोबल मार्केट में मई में लॉन्च किया जाएगा।
3.इस कार की कीमत 25 लाख रुपए तक रह सकती है।
4.स्कोडा Karoq पेट्रोल वेरिएंट को 1.0 लीटर टीएसआई टर्बोचार्जड थ्री सिलेंडर यूनिट के साथ पेश किया जा सकता है।
5.जो 113 बीएचपी पावर और 175 एनएम टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट-
1.इस कार को दिल्ली 3 मई और मुंबई 4 मई में एक्सक्लूसिव इवेंट में पेश किया जाएगा।
2.टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट के केवल लुक को चेंज किया गया है।
3.नए वाइन रेड बॉडी कलर के साथ ब्लैक ट्रिटमेंट दिया गया है।
4.फ्रंट में ब्लैक क्रोम के साथ लॉर्ज हेक्सागन ग्रिल है।
5.हेडलैम्पं और फॉगलैम्प में कोई बदलाव नहीं है।
भारतीय सड़कों पर जल्द दस्तक देगी JLR की SUV वेलार, जाने इसकी खासियत
जानिए न्यू जेनरेशन स्विफ्ट डिजायर कब होगी लांच
स्कोडा का लक्ष्य: इस साल बिक्री में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करना
ओला को 2015-16 में हुआ भारी ऩुकसान, जाने क्यो?