दिल्ली: एक कपनी द्वारा एक ऐसी डिवाइस बनाई है. जो लोगों को ड्राइविंग करते वक़्त सकारात्मक विचार पहुंचाने का काम करेंगी. कई बार ऐसे होता है की ज्यादातर लोग ड्राइविंग करते समय किसी भी तरह की परेशानी होने पर मदद मांगने में हिचकिचाते हैं और समय रहते मदद नहीं मांग पाते है.
अब इसी बात पर ध्यान देते हुए अब कारविंक (CarWink) नामक इस डिवाइस को ताइवान के इलैक्ट्रिकल इंजीनियर वी चिंग च्यू द्वारा डिजाइन किया गया है. इसे ब्लूटुथ के जरिए स्मार्टफोन एप के साथ कनैक्ट कर आप शुक्रिया, मदद चाहिए व गति कम करो आदि मैसेज रियर विंडो के जरिए दिखा सकते हैं.
इन सब संकेत के अलावा आप इमोजी व लव हर्ट आदि को भी इसमें शो किया जा सकता है. स्मार्टफोन पास न होने पर आप इसमें वायस कमांड के जरिए भी मैसेज दिखा सकते हैं. आप को बात दें कि इस डिवाइस में गोलाकार आकार की 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 480 LEDs से लैस है. इसके ऊपर की ओर सोलर पैनल लगा है जो इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने में मदद करता है. इसके अलावा इसे माइक्रो USB से भी चार्ज किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इसे लगभग 8000 रुपए में उपलब्ध कराया जा सकता है.
फेसबुक से ज्यादा प्रचलन में यह एप्प
शार्प ने लांच किया शानदार ड्यूल कैमरा मोबाइल
जल्द ही ड्यूल कैमरा के साथ आएगा Sony Xperia XZ3